लोकेशन – मैंहर
आदतन अपराधी जिला बदर आदेश उल्लंघन मे गिरफ्तार किया गया
*पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य एव नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में अपराधियो में भय आमजनों में विश्वास के तारतम्य में थाना कोतवाली छेत्र में आदतन अपराधी शिवम उर्फ जोजो पिता स्व केशव चौधरी उम्र 22 साल निवासी चंडीगढ़ कटरा थाना मैहर का जिला बदर आदेश उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।*
*विवरणः*- आज दिनांक 02 .06.2024 को उपनिक्षक राम लोटन साकेत सहयोगी स्टाफ के साथ के जुर्म जरायम की पतारसी हेतु रवाना हुये थे जो शहर भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर का अनावेदक शिवम उर्फ जोजो पिता स्वर्गीय केशव प्रसाद चौधरी उम्र 22 साल निवासी चंडीगढ़ कटरा थाना मैंहर का अपने घर के पीछे बैठा हैं । अनावेदक को और कई बार पूर्व में भी चेक किया गया था उक्त दिनांक को चेक करने पर घर में होने की सूचना मिली थी सूचना पर दबिस दी गई जो अनावेदक शिवम चौधरी अपने घर के पीछे मिला । जिसे जिले की सीमा में प्रवेश करने के संबंध में कोई पूर्व अनुमति प्राप्त की गई हैं अथवा नही इस संबंध में पूछे जाने पर शिवम उर्फ जोजो द्वारा कोई अनुमति नही लिया जाना बताया । अनावेदक शिवम उर्फ जोजो को श्रीमान कलेक्टर महोदय मैहर के आदेशानुसार निम्न – जिले सतना, रीवा, सीधी, कटनी, पन्ना, शहडोल एवं उमरिया जिला की सीमाओ से 01 वर्ष की अवधि के लिये बाहर जाने हेतु आदेशित किया गया था। आरोपी द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना की गई है जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मैंहर दाखिल किया गया आरोपी आदतन अपराधी है इसके पूर्व मे 21 अपराध पंजीबद्घ है ।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी*- शिवम उर्फ जोजो पिता स्वर्गीय केशव चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी चंडीगढ़ कटरा मैहर
*सराहनीय भूमिका*-
निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, उप निरीक्षक राम लोटन साकेत, प्रधान आर ऋषभ चारी,आरक्षक संजय तिवारी अनूप तिवारी
मैहर से गगन पांडे की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल