*युवा नेताओं ने दी सांसद संध्या राय को जीत की बधाई*
भिंड : लोकसभा चुनाव में भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया ने आईटीआई परिसर पहुंच कर संध्या राय का माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया ने कहा कि ये जीत हमारे भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के जनमानस की जीत है, हमारे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नए भारत की जीत है एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जीत है।
इस अवसर पर युवा नेता आशीष बोहरे,मानवेंद्र भदौरिया,उमेश शर्मा,विवेक मिश्रा,राममोहन तिवारी आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भिण्ड से विजय कुमार की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..