रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अभ्यर्थी श्री राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए। मतगणना परिणाम
*रायगढ़* 04 जून 2024 संसदीय क्षेत्र 02 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से श्री राधेश्याम राठिया को 8,08,275 मत प्राप्त हुए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ.मेनका देवी सिंह को 5,67,884, बहुजन समाज पार्टी से श्री इनोसेट कुजूर-बिडना उरांव को 15,600, हमर राज पार्टी से श्री अल्बर्ट मिंज को 10,959, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री गुलेश्वर पैंकरा को 2626, सर्व आदि दल से श्री बादल एक्का को 1728, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्री मदन प्रसाद गोंड को 3015, निर्दलीय-श्री अभय कुमार एक्का को 1825, निर्दलीय-श्री उदय कुमार राठिया को 2129, निर्दलीय-श्री गोवर्धन राठिया 4593, निर्दलीय-पूजा सिदार को 4167, निर्दलीय-श्री प्रकाश कुमार उरांव को 7722, निर्दलीय-श्री रूपनारायण एक्का को 7420 मत प्राप्त हुए तथा नोटा पर 15,022 मत पड़े।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी से श्री राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए।
रिपोर्ट:केदारनाथ बरेठ संभाग हेड बिलासपुर।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..