लोकेशन – निवाड़ी
निवाड़ी :जिला परिवहन अधिकारी ने जिले में संचालित निजी स्कूलों की बसों को किया चेक लिए
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार
जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्र सोनी द्वारा प्राइवेट स्कूलो में संचालित होने वाली बसों के कागज चेक किए
अनफिट पाई गई चार बसे जिन्हें निर्धारित गाइड लाइन की पूर्ति न करने के चलते बसों पर रोक लगा दी गई है जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्र सोनी द्वारा बताया गया झांसी रोड पर स्थित निजी स्कूल क्राइस्ट ज्योति की बसें निवाड़ी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए संचालित की जाती हैं
जिन्हे चेक किया गया तो वह अनफिट पाई गई सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप अनफिट मिली जिस पर संचालन के लिए रोक लगा दी गई है किसी बस में कैमरे नहीं थे तो किसी में वैधता प्रदूषण व साइड गेट
विद्यालय की प्रिंसिपल को वसो का संचालन कमी पूर्ति तक अवधि के लिए संचालन न करने के लिए निर्देशित किया गया
अमित श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो निवाड़ी
News 24×7india
मो.9685108004
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र