लोकेशन – सरदारपुर
गंगाजल कलश यात्रा निकाली पूर्णाहुति के साथ हुआ भंडारे का आयोजन*
सरदारपुर-राजोद श्री नवग्रह शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर नव कुंडात्मक श्री राम मारुति महायज्ञ का आयोजन हुआ। रामबोला धाम के महंत गणपतदास महाराज ने मार्गदर्शन में सात दिवसीय चले महायज्ञ का शुक्रवार को गंगाजल कलश यात्रा व पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। गंगाजल कलश की शुरुआत लालबाई फूलबाई माता मंदिर से हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। बैंड बाजा के साथ निकली गई यात्रा में महिला सिर पर कलश उठाए चल रही थी। यज्ञ स्थल पर आचार्य पंडित मयंक शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां डलवाई इसके बाद राम बोल धाम परिसर पर महाप्रसादी का वितरण किया साथ ही शनिदेव के मंदिर को भी आकर्षक फूलों से सजाया गया जहां पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लिया एवं विशाल भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण की।
सरदारपुर से राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..