लोकेशन – भिण्ड
भिंड जिला तहसील रोन वार्ड क्रमांक 13 चंदावली नंबर 1 मोहल्ला पर विद्युत विभाग नहीं दिया जा रहा है ध्यान
रों नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 13 चंदौली नंबर 1 जाता मोहल्ला में लाइट 14 महीना से बिजली समस्या से जूझ रही है ट्यूबवेल फीटर से जुड़ी है फीटर कभी भी लाइट नहीं आती है ऐसी भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी तक मोहताज हो रहे हैं गांव के तालाबों में पानी नहीं है हमारे पशु भी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं बच्चे बूढ़े ऐसी गर्मी में बीमार हो रहे हैं इसका मुख्य कारण है की लाइट कई बार विभाग को अवगत कर चुका हूं लेकिन विभाग द्वारा आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है
समस्त वार्ड क्रमांक13 चंदावली क्रमांक 1 जाटव मोहल्ला ने आवेदन ए ई महोदय जी रोन को दिया है जिस पर शीघ्र सुनवाई हो
भिण्ड से विजय कुमार की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें