लोकेशन – मुरैना
पाइप गोदाम में लगी भीषण आग: मची अफरातफरी, मौके पर दमकल की टीम पहुंची ।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा इलाके में स्थित एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सारा पाइप जलकर खाक हो गया। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कम्पनी ने गोदाम को किराए से लिया था। आग इतनी भीषण है कि दो किलोमीटर से ही उसकी ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही है। काफी देर से दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आगजनी की घटना के बाद मुरैना-जौरा मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना से जौरा के बीच जाफराबाद गांव के पास इंडियन ऑयल ने गोदाम बनाया है। जहां गैस पाइप के अलावा प्लास्टिक का सामान भी बहुत अधिक मात्रा में रखा हुआ है। जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मुरैना-जौरा सहित अन्य स्थानों से दमकल गाड़ी भेजीं। इंडियन ऑयल कम्पनी ने निजी व्यक्ति से R R रिसोर्ट परिसर को किराये पर लिया है।
मुरैना से दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..