लोकेशन – जबलपुर
थाना पनागर में बकरीद ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, साफसफाई, पानी एवं विद्युत पर हुई चर्चा
जबलपुर जिले आगामी पर्व के चलते शनिवार की शाम थाना पनागर परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया! इस बैठक में प्रशासन के दिशा निर्देश के पालन को मानते हुये आगामी त्यौहार बकरीद ईद को शांतिपूर्वक मनाने के संबंध में चर्चा की गई! इस बैठक के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी व मुस्लिम समुदाय के सदस्य गण उपस्थिति रहें!
शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थिति रहें – नायब तहसीलदार प्रजित बंशद, पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह,विधायक प्रतिनिधि आनंद मिंचू जैन,नगर पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र चक्रवर्ती,अनिल गौतम, सर्वेश मिश्रा, विमल जैन,रामनिवास गौतम,संतोष सैनी,पदम मोदी, तुलसीराम कुशवाहा, बहादुर राय, मौलाना आरिफ रजा, हाफिज मोहमद शरीफ, आजाद खान,नितिन गौतम, अनिल तिवारी, अनिल दुबे, काशीराम, के के दुबे, मनोज दुबे, राजू गुप्ता, प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग इस दौरान उपस्थित रहे!
जिला ब्यूरो अमित परौहा की रिपोर्ट
जबलपुर!
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र