ग्वालियर में 2 से 12 अगस्त तक आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली
लगभग साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में होंगे शामिल
भर्ती की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
कलेक्टर, एसपी, निदेशक आर्मी भर्ती, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने
भर्ती स्थल का जायजा भी लिया
ग्वालियर 22 जून 2024/ ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में आगामी 2 से 12 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। इस भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। भर्ती की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में भर्ती स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अग्निवीर भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारियों की प्रारंभिक बैठक हुई। साथ ही सभी अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा भी लिया। ज्ञात हो लिखित परीक्षा में सफल हो चुके लगभग 9 हजार 500 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेंगे।
बैठक में निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह, एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह तथा पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों सहित भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारी मौजूद थे।
जिला प्रशासन, पुलिस व सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों की बैठक में अग्निवीर भर्ती से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को पुख्ता ढंग से अंजाम देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही दिव्यांग खेल स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों के प्रवेश, निकास एवं शारीरिक परीक्षा स्थल इत्यादि का सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जायजा लिया
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश