निवाड़ी :
। बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा माननीय न्यायालय में लम्बित कोर्ट केस का समय पर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित नामांतरण और बंटवारे, सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा निराकरण हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा टीएल की बैठके के दौरान जिले के समाधान एक दिवस कार्यक्रम अंतर्गत चयनित 8 शिकायतों में से 4 का तुरंत निराकरण किया गया। साथ ही शेष 4 शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने टीएल में संतुष्टिपुर्ण जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण कर अपनी माँ के साथ फोटो शेयर करें। उन्होंने सामूहिक पौधरोपण हेतु रुपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिये।
विश्वकर्मा ने बारिश के दौरान बाढ़ को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी अनहोनी होने का इंतजार न करें, पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करें। आपदा प्रबंधन टीम निरंतर सक्रिय रहे। उन्होंने पीडीएस वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया की शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। तत्पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी बीएमओ को लगातार सुपरवाइजर की मीटिंग लेकर फील्ड में निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पानी सप्लाई करने के पहले सुनिश्चित किया जाये कि पानी शुद्ध एवं पीने योग्य है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, एसडीएम पृथ्वीपुर अनुराग निंगवाल, एसडीएम निवाड़ी सुश्री विनीता जैन, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, ईई आरईएस श्रीमती नम्रता पांर्डे, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक नीतेश जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
अमित श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो निवाड़ी
M.9685108004
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश