🔹भारत मे नए कानून जारी संशोधित कानूनों आवश्यक को उमरेठ थाना में बैठक हुई संपन्न
लोकेशन:उमरेठ
आज परासिया विकास खंड का अनुविभागीय पुलिस के अन्तर्गत आने वाला थाना उमरेठ में केन्द्र सरकार द्वारा तीन नये काननू के विषय को लेकर उमरेठ थाना क्षेत्र में सभी को जानकारी पहुंच उपलब्ध होने हेतु उमरेठ थाना में थाना प्रभारी श्री विजयराव माहोरे द्वारा बैठक आहुत की गई,जिसमें सामूहिक चर्चा की गई, तीन नये कानून के बारे में भारतीय न्याय सहिता,भारतीय नागरिक संहिता, व साक्ष्य अधिनियम के संबंध में उमरेठ थाना प्रभारी श्री माहोरे द्वारा जानकारी दी गई, उक्त बैठक में सभी नगर के, समाजसेवी,सभी धार्मिक संगठनों के प्रमुख,बुद्धिजीवी,सामाजिक बन्धु,अधिवक्ता गण, पत्रकार गण व उमरेठ थाना क्षेत्र के अनेक नागरिक बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल