परासिया/ जाटा छापर ग्राम पंचायत के उप सरपंच रुपेश राय की आज सुबह 6 बजे नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई रूपेश राय पर गत 18 जून की शाम को उनके खेत में काम करने वाले मजदूर नंदुं विश्वकर्मा ने गर्दन के पीछे कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे नसे कट गई थी पुलिस ने नंदुं के खिलाफ जान लेवा हमले को लेकर धारा 307 का मामला दर्ज किया था । लेकिन उपसरपंच रूपेश की मौत होने पर माना जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज हो सकता है । जानकारी के अनुसार उपसरपंच किसान था और पिछले कई सालों से उपसरपंच के खेत में आरोपी नंदू विश्वकर्मा मजदूरी करता था पुलिस ने बताया कि आरोपी के सब्जी चोरी करने को लेकर उपसरपंच ने जब बातचीत की तो आरोपी ने शराब के नशे कुल्हाड़ी से उपसरपंच पर जान लेवा हमला किया पता चला है कि आरोपी शराब पीने का आदी था जिसके कारण पत्नी और उसके बच्चे 6 महीने पूर्व घर से चले गए थे जो कि आरोपी हमेशा पास में कुल्हाड़ी रखता था। जिसके कारण उसने विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से हमला किया उपसरपंच के परिवार में माता-पिता पत्नी और दो बच्चों के अलावा छोटा भाई है जो फौज से रिटायर्ड हुआ है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल