महिला सरपंचों की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे सरपंच पति महिला सरपंचों को ट्रेनिंग के दौरान दिए गए निर्देश
परासिया :- जनपद पंचायत परासिया में हुई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को जनपद उपाध्यक्ष जमील खान की उपस्थिति में समापन हुआ । समापन कार्यक्रम के दौरान शिविर में मौजूद सभी महिला सरपंचों को विभिन्न निर्देश दिए गए । महिला सरपंचों को पति सरपंचों की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे इस बात की विशेष हिदायत दी गई ।
समापन कार्यक्रम में जनपद अधिकारियों के अलावा सभी महिला सरपंच मौजूद रहीं । कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सैयद जमाल खान ने महिला सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से अबकी तुलना में प्रशासनिक तौर पर काफी अंतर आया है । आप महिलाओं को जो मौका मिला है उसमें आपको अपनी – अपनी पंचायत क्षेत्रों में स्मरणीय कार्य करके दिखाना है । उन्होंने यह भी कहा कि महिला सरपंचों को सचिव और अन्य अधिकारियों के सहयोग से अपनी अपनी पंचायत के सर्वांगीण में विकास महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना है । वहीं पंचायत इंस्पेक्टर दीपा पाटिल ने महिला सरपंचों को हिदायत दी , कि किसी भी सरपंच का पति सरपंच की कुर्सी पर नहीं बैठा पाया जाना चाहिए , अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी । बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि कई महिला सरपंच पति अपनी पत्नी की तरफ से कागजों में दस्तखत करते हैं , ऐसा न होना पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए । महिला सरपंच पूरी जिम्मेदारी के साथ सामने आकर खुद ही पंचायत की कार्यों पूर्ण करें । जहां भी कोई जनप्रतिनिधि सचिव या अन्य अधिकारी किसी गलत निर्णय पर हस्ताक्षर मांगता है या सहमति मांगता है तो उसे रोके।

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र