आष्टा
महिला जागृति मंच मेन का मासिक भक्तांबर जी पाठ,चौबीसी संपन्न, पौधारोपण कर रहा भरा आष्टा का दिया संदेश
अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन शाखा आष्टा की मासिक बैठक मंच की होनहार एवं मिलनसार श्रीमती प्रियंका सौरभ जैन के नेमि नगर साईं कॉलोनी स्थित निवास पर संपन्न हुई।जिसमें श्री भक्तांबर जी पाठ,चौबीसी एवं बड़े बाबा श्री आदिनाथ भगवान एवं जीन शरणम् तीर्थ प्रणेता, शांति दूत की उपाधि से विभूषित आचार्य पुलक सागर महाराज की आरती बड़े ही भक्ति भाव के साथ कर पौधारोपण भी किया गया।
श्रीमती प्रियंका जैन ने अपने निवास पर मंच का मासिक पाठ, भजन भक्ति का रंगारंग समारोह आयोजित कर पौधारोपण भी उत्साह पूर्वक करवाकर नगर को हरा भरा करने का संकल्प लिया। बैठक में महिला जागृति मंच मेन शाखा आष्टा अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र गंगवाल एवं संरक्षक श्रीमती प्रीति जितेंद्र जैन ने नगर में मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ससंघ के होने वाले चातुर्मास से उपस्थित सभी को अवगत कराया। श्रीमती प्रियंका जैन ने उपस्थित मंच की टीम के साथ पौधारोपण कर हरा-भरा नगर बनाने हेतु सभी से पौधारोपण कर पर्यावरण पर ध्यान देकर रोपें गए पौधों की देखभाल कर वृक्ष का रूप देने का आव्हान किया।
आष्टा से किरण रांका की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल