लोकेशन मेहगांव
एनएसयूआई मेहगांव ने नई कार्यकारिणी का किया गठन
एंकर -भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी माननीय नीतीश गौर तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जी एवं संगठन के जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष अंकित के द्वारा एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्णा गुर्जर शिवम कुशवाहा शिवम समाधिया अजीत गुर्जर मोहित परमार महासचिव कपिल थापक हर्षित भदौरिया अभय भदोरिया अंशुल शुक्ला प्रदुमन भदौरिया रामू मिश्रा एवं सचिव शिव प्रताप सिंह अमन मिश्रा जॉनी निगम आकाश सोनकर मनीष गुर्जर आशीष ओझा तथा मीडिया प्रभारी श्यामू गुर्जर एवं सह मीडिया प्रभारी अंशु भदोरिया को नव युक्त पदाधिकारियों को जिला प्रवक्ता रोहित शुक्ला जिला महासचिव भूले गुर्जर जिला महासचिव विशाल तिवारी जिला सचिव बंटी शुक्ला नगर अध्यक्ष अभिषेक भदोरिया आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी आशा है आप सभी छात्र हिट में कांग्रेस की विचारधारा के साथ कार्य करेंगे
मेहगांव से गिरजेश पचोरी की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..