लोकेसन कटनी
कोतवाली टी आई आशीष शर्मा निकले अपने बल के साथ कबिंग गस्त देर रात
कटनी कोतवाली आशीष शर्मा अपने बल के साथ स्टेशन रोड पर अवैध रूप से लगे ठेले और आसमाजिक तत्वों के द्वारा यहाँ वहाँ घूम रहे लोगो की चेकिंग कर समझाइस दी गई की यंहा फ़ालतू घूमना और बैठना दोनों वर्जित है अगर दुबारा दिखाई दिए तो कानूनी
कार्यवाही की जाएगी इस समय बोल बम जाने वाले यात्रियों की भी भारी भीड़ स्टेशन चौराहो में दिखाई दे रही है और इसी बीच आसामजिक तत्वों का जमावाड़ा भी दिखाई दे सकता है इसी बीच कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा अपने पुलिस बल के साथ कबिंग गस्त कर चोरो और जेबकतरो की अच्छे से चेकिंग की जा रही है इसमें
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, खैरहनी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह, और ऐ एस आई अरुण पाल इवं समस्त कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा
कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
अवैध मुरम का परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त थाना माधवनगर पुलिस की कार्रवाई
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अनन्या तिवारी को प्रदान की गई सी.सी.आर.टी स्कॉलरशिप
कटनी जिले में मन की बात के जरिये सुनी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरक अभिव्यक्ति