कोयलांचल परासिया को जिला बनाने की उठी मांग
31 जुलाई को सभी राजनीतिक दलों की सयुक्त महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल परासिया को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में परासिया के सभी राजनीतिक दल सभी धर्म जाति संप्रदाय को मानने वाले संगठनों के द्वारा कोयलांचल परासिया को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर 31 जुलाई बुधवार कों दोपहर 2 बजे श्री शिव मंदिर हॉल परासिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। परासिया जिला बनाओ संघर्ष समिति ने परासिया क्षेत्र से जुड़े हुए समस्त गणमान्य नागरिकों का आवाहन किया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी राजनीतिक दल सभी जाति धर्म संप्रदाय के संगठनों के अध्यक्षों एवं सभी बुद्धिजीवी गणमंद नागरिकों के बीच परासिया को जिला बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त कर परासिया को जिला बनाने में अपनी बात रखेंगे और सुझाव और चर्चा की जाएगी ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..