प्रा.शा.खंसवाड़ा के जिला परियोजना समन्वयक ने किया निरीक्षण
डी.पी.सी. छिंदवाड़ा ने जाँची शिक्षा की गुणवत्ता
कन्हरगांव जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगांव के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खंसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण जिला परियोजना समन्वयक जे. के. इड़पाची,ए.पी.सी. संकेत जैन, भानू गुमास्ता के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में जिले के विभिन्न अधिकारियों द्वारा शालाओं का आकादमिक निरीक्षण लगातार जारी है, इसी परिपेक्ष्य में जिले के डी.पी.सी. ने परासिया विकासखण्ड की शाला शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डाली कला,शासकीय प्राथमिक शाला भमाड़ा एवं शासकीय प्राथमिक शाला खंसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की गुणवत्ता की जांच की। जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा कक्षा तीसरी में आयोजित होने वाली नेस परीक्षा के संबंध में विशेष निर्देश प्रदान किए गए।साथ ही कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों की गुणवत्ता की जांच करते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश