दीक्षार्थी बहन का भी किया गया बहुमान
कल्याणपुरा
जैनों का महान तीर्थ नाकोड़ा जी रतलाम से नाकोड़ा जी पैदल यात्रा 600 किलो मीटर 18 दिन की यात्रा कर नगर में पहुंचे। सोमवार को मुस्कान प्रदीप कुमार मांडोत,उनके साथ मे विमल कुमार जी गांधी, अंगूरबाला गांधी, ओर साथ मे सेवा देने वाले महावीर गांधी का बैंड बाजों के साथ सामूहिक वरघोड़ा नगर मे निकाला
वरघोड़ा जैन मंदिर से शुरु हुआ जो अम्बिका चौक, पुराना बस स्टेण्ड, मैंने मार्किट होते हुए आराधना भवन (नोरे )पर पंहुचा, जहाँ पर सभी ने तीर्थ यात्री का बहुमान किया
बहुमान परिवार जन के साथ साथ जैन सकल श्री संघ ने बहुमान किया
पेटलावाद से आए दीक्षिर्थी बहन एनी पटवा का भी संघ द्वारा बहुमान किया गया
संचालन शुलभ जैन ने किया
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*