सरदारपुर- राजोद नगर में आदिवासी समुदाय जैज़ द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को साप्ताहिक रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार को नगर व आसपास के ग्रामीण आदिवासियों ने रैली निकाली जो बाजू से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गदर्शन से होकर कोटेश्वरी नदी होते हुए राजोद रानीखेडी होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची। इसमें श्रेत्र विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुंचे और बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग हाथों में पीले ध्वज और तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए। रैली का समापन रानीखेडी उपमंडी पर जाकर हुआ। जहां 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात कही। इस दौरान नारे भी लगाए एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र