स्थानांतरण होने पर तोमर की हुई विदाई

भिंड – मेहगांव लोक निर्माण विभाग उपसंभाग मेहगांव कार्यालय में पदस्थ सुरजीत सिंह तोमर का स्थानांतरण हो जाने पर कार्यालय के समस्त स्टाफ में नवंबर की विदाई की। आपको बता दें मेहगांव लोक निर्माण विभाग उपसंभाग मेहगांव कार्यालय में स्थल सहायक पद पर पदस्थ रहे हंसमुख मिलनसार सरल स्वभाव के धनी सुरजीत सिंह तोमर का स्थानांतरण अभी हाल ही में मेहगांव से लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1 भिंड प्रखंड ऊमरी में हो जाने पर आज मेहगांव लोक निर्माण विभाग उपसंभाग मेहगांव कार्यालय से विदाई थी। इस विदाई के अवसर पर मेहगांव कार्यालय में पदस्थ अन्य सहपाठी कर्मचारियों के द्वारा तोमर का ससम्मान किया गया। इस मौके पर मेहगांव कार्यालय में पदस्थ बृजमोहन शर्मा,कुलदीप त्यागी, कमलसिंह गुर्जर, सितंबर बघेल सहित अन्य सहपाठियों ने तोमर की सम्मान पूर्वक विदाई दी।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां