सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- राजोद श्रेत्र की कई ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना के अंतर्गत किसानों को खेत पर आने जाने के लिए नदी पर पुलियाओं की का निर्माण कार्यों के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति प्रदान की जाती है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने इस व्यापार बना कर भ्रष्टाचार के भेट चढ़ाते हुए विभाग के अधिकारी द्वारा लाखों रुपए का भुगतान सीमेंट,सरीया,बालु रेत,डस्ट, गिट्टी,जैसीबी मशीन आदि के नाम पर कर के रुपए निकाल कर योजनाओं को पलिता लगा देते हैं इनमें लगाएं गए बिलों की जांच की जाए तो बहुत कुछ सरकार के हाथ लग सकता है।केंद्र व राज्य की सरकार की लाखों रुपए की योजनाओं को पलीता लगाते हुए आर ई एस विभाग सरदारपुर
सरदारपुर की ग्राम पंचायत सलवा के नादना मे आर ई एस विभाग द्वारा दहिडीया नदी पर पुल का निर्माण मे किया गया भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं सके। पुलिया का निर्माण मे नाम मात्र सरिया सीमेंट का उपयोग किया गया वहीं बालु रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया गया और पुलिया के बिच मे मिट्टी डालकर ऊपर छत भर कर बिल पास कर लिए गए यहाँ ग्रामीणों का कहना है की इसमें सबसे घट्टिया निमार्ण कार्य किया गया और 181 पर शिकायत के बाद भी इसकी गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया अगर इसकी जाँच की जाय तो घट्टिया निमार्ण की पोल खुल सकती है।
ग्रामीणों के अनुसार अभी नदी मे सही से बाढ़ भी नहीं आई उसके पहले पुलिया के किनारे की मिट्टी हट गई और ऊपर की चार इंच सीसी रोड रह गई पहली बारिश में ही आर ई एस विभाग की भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। ग्रामीणों ने बताया कि कई अधिकारियों गाड़ीयों से देखने तो आते-जाते थे लेकिन कोई निमार्ण कार्य में सहीं साम्रगी उपयोग करने के लिए ठेकेदार को नहीं बोलते थे। और जल्दी जल्दी से निमार्ण कार्य कर पुलिया को बहुत कम समय में तैयार कर दिया गया।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र