लोकेशन – गुना
जिला चिकित्सालय गेट से सदर बाजार तक कोतवाली गली का हटाया गया अवैध अतिक्रमण
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर गुना के मार्गदर्शन में शहर के अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सतत जारी है।
इसी क्रम में आवागमन की सुविधा को सगुम बनाने की दृष्टिग से आज जिला चिकित्सालय गेट से सदर बाजार तक कोतवाली गली का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार गुना नगरीय श्री जीएस बैरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री तेजसिंह यादव सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल