गुना से मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
प्लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की दी गई जानकारी
गुना 19 सितम्बर 2024
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आज आईटीआई परिसर गुना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना द्वारा आईटीआई गुना (म.प्र.) में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां- चेकमेट इंडिया लिमिटेड गुजरात एवं मुन्द्रा सोलर गुजरात द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए। आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कुल 98 युवाओं द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया, इस दौरान 44 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया तथा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किये गये।
प्लेसमेंट ड्राईव के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री प्रकाश कुमार इंदोरे द्वारा एमएसएमई एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो बाहर जाकर निजी क्षेत्र में जॉब करने के लिये इच्छुक नही है और अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं, वह इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने एमएसएमई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्राचार्य आईटीआई श्री नवीन रैकवार सहित निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स.क्र. 153/1778/09/2024 फोटो 11 से 13
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल