गुना -:
खाद्य विभाग की टीम द्वारा 9 प्रतिष्ठानो से 14 घरेलू गैस किये गये जब्त
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री तुलेशवर कुर्रे ने बताया कि गुना जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरूपयोग पर रोक लगाने हेतु जयस्तंभ चौराहा के पास विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई जहां पर घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग किये जाने पर कुशवाह, रेस्टॉरेट गुना से 2 घरेलू गैस सिलेण्डर, शर्मा टी स्टॉल से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, जैन होटल से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, राज स्वीट्स से 02 सिलेण्डर, अन्नपूर्णा चाट भण्डार से 01 गैस सिलेण्डर, त्रिमूर्ति होटल से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, ग्वाल रेस्टोरेट से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, वर्धमान मिष्ठान भण्डार से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं साउथ इंडियन अन्ना डोसा से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर मौके पर जप्त किया गया है। मौके पर 09 प्रतिष्ठानों से कुल 14 घरेलू गैस जप्त किये गये।
जांच प्रतिवेदन कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की ओर आगामी, कार्यवाही हेतु म.प्र. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरक विनियनमन आदेश 2000 के तहत कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया है ।
गुना से मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल