सरदारपुर – राजोद शारदीय नवरात्रि उत्सव आज से प्रारंभ हो चुका है। दुर्गा माता की आराधना के पर्व नवरात्रि के अवसर पर आगामी 9 दिनों तक नगर सहित श्रेत्र के ग्रामीणंचलो में रहेंगी आस्था की धुम मां शक्ति की उपासना में लीन रहेंगे श्रद्धालु मां कालिका माता मंदिर कालिमगरी,नगर के गरबा पांडालों तथा घरों पर विषेश धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। जिसमें माता के भक्तों द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम के माता पुजन -अर्चन और आरती की जाएगी।
घटस्थापना के बाद गूंजेगी डांडिया की खनक
नगर में नवरात्र पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है।आज घटस्थापना के साथ रात्रि में डांडियों की खनक के साथ गरबे शुरू होंगे गरबा पांडालों की झिलमिल रोशनी से सजाया गये है। नगर के चामुंडा माता मंदिर, मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेडी,जय मां दुर्गा शक्ति समिति बस स्टैंड, नवदुर्गा उत्सव समिति सदर बाजार, सहित अन्य मौहल्लों में भी रंगारंग गरबे आयोजित होंगे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल