Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

‼️स्लगःकस्टमर एवं उसके दोस्त ही निकले माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के फील्ड आफिसर के हत्यारे/पकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी‼️

‼️स्लगःकस्टमर एवं उसके दोस्त ही निकले माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के फील्ड आफिसर के हत्यारे/पकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी‼️


लोकेशन:जुन्नारदेव

पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर चंद घंटो में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,इस सम्पूर्ण मामले का खुलासा सोमवार को कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर एसपी मनीष खत्री ने किया….दरअसल स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अंजय मालवी पिता सुमरलाल मालवी उम्र 22 साल निवासी झिलमिली थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा दिनांक 02.10.2024 को सुबह करीब 07:30 बजे अपनी शाखा जुन्नारदेव से अपने फील्ड क्षेत्र झरना,दमुआ गया था और वहाँ पर अपने लोन के कस्टमरो से किश्त का कलेक्शन दोपहर करीब डेढ दो बजे तक किया और वहां से देर शाम,रात तक अपने ब्रांच जुन्नारदेव वापस नहीं लौटा, उक्त सूचना पर थाना दमुआ में गुम इंसान पंजीबद्ध कर गुमशुदा अजय मालवी का गंभीरता से पतासाजी की गई। गुमशुदा अंजय मालवी का पता तलाश के दौरान दिनांक 05.10.2024 को सुबह करीब 11.00 बजे ग्राम कोठीदेव के जंगल झाडियो मे
2-3 दिन पुराना शव मिला जिसकी पहचान उक्त गुमशुदा अजय मालवी का होना पाया गया जिसके दोनो हाथ,पैर एवं गले में रस्सी बंधे होने से मामला हत्या कर शव को छिपा देने का पाये जाने से थाना जुन्नारदेव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 103(1),238 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी जुन्नारदेव राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना की गई एवं विवेचना के दौरान आवश्यक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य का अध्ययन कर आरोपी विकास वर्मा से पूछताछ कर जानकारी ली गई जो पाया गया कि आरोपी विकास वर्मा ने स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव से अपने एवं अन्य ग्रामीणजनों के नाम पर लोन स्वीकृत कराया है एवं लोन की किस्त नहीं भर सकने के कारण अपने दो साथी आरोपी (1) युसुफ अंसारी (2) हर्ष भन्नारे के साथ मिलकर अजय मालवी से पैसो की लूटपाट कर हत्या करने की योजना बनाये।

घटना दिनांक 02.10.2024 को उक्त तीनो आरोपीयो ने अपनी योजना अनुसार लोन का किस्त का कलेक्शन करने आये हुए अजय मालवी को आरोपी विकास वर्मा द्वारा ग्राम झरना में अपने भूसा रखने वाले कमरा में लोन का किस्त देने का बोलकर साथ में ले गया जहां पर पहले से ही उसके आरोपी साथी युसुफ अंसारी और हर्ष भन्नारे मौजूद थे और तीनों आरोपियो के द्वारा कमरा बंद करके अजय मालवी के हाथ पैर पकड़कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना एवं उसके बैग में रखे रुपये को आपस में बराबर बांट लेना एवं मृतक अजय मालवी के शव को बोरियो में भरकर मोटर साइकिल में रखकर ग्राम कोठीदेव के जंगल झाडियो मे छिपाकर रख देना एवं मृतक की मोटर सायकिल एवं उसके बैग में रखे दस्तावेजो को कही दूर फेंक देना बताये। मामले में उक्त तीनो आरोपियो से लूट के 54,000 रूपये एवं मृतक अजय मालवी के बैग एवं उसमे रखे दस्तावेज आधार कार्ड,आई कार्ड,एटीएम,दो नग बोरी एवं मृतक एवं आरोपी के मोटर साइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को दिनांक 06.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड मे जिला जेल छिन्दवाडा दाखिल किया गया है। मामले में विवेचना दौरान लूट एवं आपराधिक षड़यंत्र करने की धारा बढ़ाई गई है।

विवेचना के दौरान आरोपियो से जप्त की गई सामग्री

(1) मृतक की मोटर साइकिल क्रमांक MP 28 MJ 3877, (2) मृतक का बैग एवं उसमे रखी सामग्री आई कार्ड, आधार कार्ड,एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस,
(3) लूट का मशरूका कुल 54,000 रूपये,
(4) आरोपी विकास वर्मा की हीरो मोटर साइकिल क्र. MP 28 MM 8078
(5) शव को फेंकने में प्रयुक्त दो नग बोरी

गिरफ्तार आरोपियो का विवरण
(1) विकास वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र 29 साल,
(2) युसुफ अंसारी पिता बिस्मिल्लाह अंसारी उम्र 25 साल
(3) हर्ष भन्नारे पिता करन लाल भन्नारे उम्र 24 साल तीनो निवासी ग्राम झरना घोडावाडी थाना दमुआ जिला छिन्दवाडा

‼️मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम‼️

निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव,निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले थाना प्रभारी दमुआ,उप निरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डुंगरिया,उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव,उप निरीक्षक तरूण मरकाम थाना दमुआ,सउनि.नितेश ठाकुर थाना उमरेठ, प्रआर. 985 संदीप चौरसिया प्रआर.2.39 कपूरचंद थाना जुन्नारदेव,आर. 794 निलेश पाल थाना जुन्नारदेव,आर. 842 अनिल उड़के थाना जुन्नारदेव, आर. 732 सागर डेहरिया थाना दमुआ आर. 805 प्रकाश थाना लावाघोघरी, आर. 542 आदित्य रघुवंशी (सायवर सेल), प्रआर. 811 नितिन सिंह (सायवर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

घोषित इनाम

मामले में अंधे कत्ल का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा विवेचना टीम को उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।