लोकेशन – अमानगंज
रिपोर्ट – प्रदीप अवस्थी
अमानगंज सी एम राइस विधालय और पीएम श्री विद्यालय मैं छात्र-छात्राओं को गुन्नौर विधायक डॉ राजेश वर्मा ने साइकिलों का किया वितरण
आज दिनांक 16/10/2024 को दिन बुधवार को अमानगंज नगर के सीएम राइज कन्या उ. मा. विधालय एवं पीएम श्री बालक उ. मा. विधालय में मध्य प्रदेश सरकार के
द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को निरंतर स्कूल आने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल का वितरण किया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत गुन्नौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेश वर्मा अमानगंज के विद्यालयों में शामिल हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, उसके बाद विद्यालय परिवार के शिक्षकों के द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत हुआ। विद्यालय के प्राचार्यों के द्वारा विद्यालय के बारे में विधायक जी को जानकारी दी, उसके बाद गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया। छात्र-छात्राओं ने विधायक जी से कुछ सवाल भी किया, विधायक डॉ राजेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए छात्र-छात्राओं के द्वारा हमारे विद्यालय में जो ज़रूरतें हैं उन्होंने विधायक जी से मांग भी की। मंचासीन अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमानगंज डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका खटीक, भाजपा नेता दशरथ गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गुरु हमारे माता-पिता, उसके बाद हमारा गुरु शिक्षक होता है जो हमें शिक्षा देता है वह है हमें जिंदगी कैसे जीना है इसके बारे में बताता है छात्र-छात्राओं को भी मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है उन योजनाओं के माध्यम से आज मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बन रहे हैं उसके साथ-साथ उन्होंने महिला आरक्षण की भी बात की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की द्वारा 33 परसेंट आरक्षण महिलाओं को दिया जाता है आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो उस क्षेत्र में आप काम करें। विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों के लिए उन्होंने कहा शिक्षक वही अच्छा होता है जो छात्र-छात्राओं को निरंतर विधा अध्ययन कराते हैं और विद्यालय को मंदिर की तरह मानकर विद्यालय की देखरेख करते हैं, ऐसे शिक्षक की तारीफ पूरा समाज करता है उन्होंने सरस्वती स्कूल का उदाहरण देते हुए अपने बचपन की यादें छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि जब हम पढ़ते थे तो हमारे गुरु अगर हम स्कूल नहीं जाते थे तो दूसरे दिन वह हमारे घर आ जाते थे ऐसा विचार हम सबका भी होना चाहिए। विधायक जी द्वारा छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। आपको बता दें कि सीएम राईज कन्या उ. मा. विधालय एवं पीएम श्री बालक उ. मा. विधालय में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा नवमीं में अध्धयनरत छात्र छात्राओं को साईकिल वितरित की गईं।आज के कार्यक्रम में गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष लल्लू लाल रावत, रामलाल लखेरा, वरिष्ठ नेता दशरथ गुप्ता, मस्तराम राजपूत, मुकेश राजू चौबे,प्रदीप अवस्थी, उदय सिंह बिसेन, विजय सोनी, वरूण पाठक, गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौबे, दीपक तिवारी, मनीष तिवारी, पत्रकार अमित दुबे, राजदीप गोस्वामी, सीएम राईज विधालय के प्राचार्य मनीष रेजा, पीएम श्री विधालय के प्राचार्य सुरेन्द्र द्विवेदी एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ छात्र-छात्राएं एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक पुष्पेंद्र बागरी
के द्वारा किया गया
एवं कार्यक्रम का आभार नीतेश दुबे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल