

सिरौल पुलिस ने रेंडम वाहन चेकिंग के दौरान हूटर बजाते हुये स्कॉर्पियो वाहन को पकड़कर की चालानी कार्यवाही
ग्वालियर 19.10.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अधीनस्थ समस्त थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रेण्डम वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया द्वारा पुलिस टीम के साथ दिनांक 18.10.2024 को अलापुर चौराहा, सिरोल चौराहा, हुरावली चौराहा, डीबी सिटी के सामने एवं मॉडल टाउन तिराहे पर बैरीकेट लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सिरोल स्थित फिक्स पोइंट ने सूचना दी कि एक बिना नम्बर की काली रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी हूटर बजाते हुए मॉडल टाउन तिराहे की तरफ गई है जिसे रोकने का प्रयास किया गया था परन्तु वह तेज स्पीड में निकल गई है। उक्त सूचना पर से मॉडल टाउन तिराहे पर बैरीकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही सिरोल पुलिस द्वारा उक्त बिना नंबर की काले रंग की हूटर बजाते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस चेकिंग देखकर वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया गया, तो उसमें बैठा वाहन चालक सीट बेल्ट नही लगाये था और वाहन चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चित्रांश शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी अर्जुन नगर डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया। चालक से उक्त स्कॉर्पियो में लगे हूटर के संबंध में अनुमति चाही, तो उसके द्वारा कोई भी अनुमति नही होना बताया गय। पुलिस टीम द्वारा मौके पर एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया। रेण्डम चेकिंग के दौरान कुल 09 चालान कर रकम 7,000/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। जागरूकता अभियान के तहत मॉडल टाउन तथा कलेक्ट्रेट के पीछे मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान आमजन को दो पहिया वाहन पर हेलमेट व कार में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश