निर्धारित स्थल के अलावा कहीं आतिशबाजी निर्माण व क्रय-विक्रय दिखे तो दें पुलिस को सूचना
नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की अपील
ग्वालियर 20 अक्टूबर 2024/ जिले के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विशेष पहल की है। दीपावली त्यौहार पर आतिशबाजी का क्रय-विक्रय निर्धारित स्थल पर ही हो, इसके लिये उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग मांगा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लोगों से अपील की है कि अगर ग्वालियर शहर में निर्धारित स्थल के अलावा किसी कॉलोनी या गली-मोहल्ले में आतिशबाजी और अन्य विस्फोटक सामग्री का क्रय-विक्रय, संग्रहण व निर्माण होते हुए दिखाई दे तो इसकी सूचना निकिटस्थ पुलिस थाने पर अवश्य दी जाए, जिससे त्वरित कार्रवाई कर स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अपील के माध्यम से आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया है कि अनुमति के बगैर अवैध तरीके से असुरक्षित स्थान पर आतिशबाजी का क्रय-विक्रय व निर्माण करने से सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा है कि जिले के नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान रहें और यदि कहीं भी अवैध तरीके से आतिशबाजी का निर्माण नजर में आए तो उसकी सूचना पुलिस को देकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल