मानव अधिकारो से जुड़े मामलों में शीघ्र कार्यवाही जरूरी – श्री ममतानी
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने ली आयोग मित्रों की बैठक
ग्वालियर 20 अक्टूबर 2024/ मानव अधिकारो से जुड़े मामलों में शीघ्र कार्यवाही जरूरी है। आयोग मित्र ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिन्हित कर तत्परता से भोपाल भेजें, जिससे इन मामलों को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके। यह बात मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ग्वालियर में आयोजित हुई मानवाधिकार मित्रों की बैठक में कही।
मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान रविवार को ग्वालियर स्थित मानव अधिकार आयोग कार्यालय का अवलोकन किया | साथ ही यहां पर मानव अधिकार आयोग मित्रों की बैठक भी ली | साथ ही उनकी कठिनाईयाँ व समस्यायें भी सुनीं।
इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग मित्र डॉ. दीपक शर्मा, श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्रीमती गायत्री सुर्वे, श्री अंशुमान शर्मा व श्री आलोक बंधु श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी