/पंकज दुबे।
लोकेशन:छिंदवाड़ा
मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई जिला संगठन चुनाव अधिकारी एवं बैतुल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल,
सह-अधिकारी द्वय पं रमेश दुबे श्री नत्थन शाह कवरेती,भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारीक,भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जी ने दीप प्रजव्लित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला को मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल, प्रभारी श्री पारीक, सह-अधिकारी श्री दुबे और जिलाध्यक्ष श्री यादव द्वारा संबोधित कर मंडल कार्यशाला हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त कार्यशाला में अमरबाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह,महापौर विक्रम अहाके ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी,जिला महामंत्री द्वय श्री टीकाराम चंद्रवंशी,श्री परमजीत बिज,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश उईके,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर,पूर्व विधायक हरिशंकर उईके,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना,संजय पटेल,समेत जिला पदाधिकारी,समस्त जनप्रतिनिधि समस्त मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री गण उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..