महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 8 नवंबर को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए. एच.पी, घटक की 168 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन प्रदान करने, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्व सहायता समूहो के माध्यम से पेयजल परीक्षण कार्य संबंधी प्रस्ताव, स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फॉर 2024-25 के संबंध में एवं अन्य विषय में कायाकल्प योजना में पुनरीक्षित राशि एवं समय वृद्धि, दैनिक वेतन जलप्रदाय,स्वास्थ्य,विद्युत के कर्मियों के आगामी तीन माह की स्वीकृति,जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड निर्माण,योजन क्र 16 कलेक्ट्रेट के सामने नव निर्मित काम्प्लेक्स के नीलामी संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,तुलसा गुलाब बेन,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,शशिकांत तिवारी,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहा.यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री जे.पी सिंह बघेल,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण