





ग्वालियर 14 नवम्बर 2024/ बाल दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) की सैर कराई गई। काल्पिब्रिज मुरार स्थित सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चों को गांधी प्राणी उद्यान की सैर कराई गई।
जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे गांधी प्राणी उद्यान में सफेद शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, मगर, घड़ियाल, बंदर, लंगूर, शुतुरमुर्ग, विभिन्न प्रजातियों के साँप सहित अन्य सरीसृप और सुंदर-सुंदर पक्षियों को देखकर रोमांचित हो गए। बच्चों ने काफी देर तक इन प्राणियों के बीच अपना समय बिताया और खुशी-खुशी अपने छात्रावास लौटे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल