बरही पुलिस ने चोरी छिपे गांजे की खेती एवं गंजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर ndps act के तहत की गई सख्त कार्यवाही।
दिनांक – 14.11.2024
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा घर के पीछे बाड़ी मैं अवैध रूप से हरे गांजे की खेती एवं घर से गांजा बेचने वाले के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कार्यवाही।
विवरण – पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मैं थाना बरही पुलिस द्वारा दिनाक 14/11/2024 को ग्राम हरतला वार्ड नंबर 02 मे मुखबिर की सूचना पर आरोपी विनोद शर्मा पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 हरतला में हरे गांजे के पौधे लगाए हुए मिला जो अवैध रूप से गांजे की खेती एवम भूसा रखने के कमरे में एक सफेद पन्नी मै 400gm गांजा बरामद हुआ हरे गांजे के पौधे वजन करीब 5kg 85 gm जो गांजा की कीमती करीब 4800/ एवं हरे गांजे के पौधो की कीमत करीब 60,000/ कुल 64800/रुपये का होना पाया गया जो आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोद कांत सिंह , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , स उ नि दिनेश गौतम , प्र आर 219 अजय पाठक ,आर विवेक श्रीवास्तव आर अवधेश प्रताप सिंह आर सोनू लाल आर्मो, आर पुरन सिंह, वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान