गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारे पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी
जनप्रतिनिधियों के साथ टेका माथा,
की शहर के सुख शांति और अमन चैन की कामना
कटनी। गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर शहर भर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में बरही रोड स्थित गुरुद्वारे में भी सुबह से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नगर के मध्य स्थित बरही रोड गुरुद्वारे में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ माथा टेकते हुए शहर के अमन चैन और सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी जब बरही रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंची तो उनका वहां मौजूद धर्म प्रेमी लोगों ने आत्मीय अभिवादन किया। महापौर श्रीमती सूरी ने दरबार में माथा टेकते हुए वहां चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में पूरे श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी के साथ एमआईसी मेंबर सुभाष शिब्बू साहू, रमेश सोनी,जय नारायण निषाद,बीना बैनर्जी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राज किशोर यादव सहित अन्य की मौजूदगी रही।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान