गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारे पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी
जनप्रतिनिधियों के साथ टेका माथा,
की शहर के सुख शांति और अमन चैन की कामना
कटनी। गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर शहर भर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में बरही रोड स्थित गुरुद्वारे में भी सुबह से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नगर के मध्य स्थित बरही रोड गुरुद्वारे में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ माथा टेकते हुए शहर के अमन चैन और सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी जब बरही रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंची तो उनका वहां मौजूद धर्म प्रेमी लोगों ने आत्मीय अभिवादन किया। महापौर श्रीमती सूरी ने दरबार में माथा टेकते हुए वहां चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में पूरे श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी के साथ एमआईसी मेंबर सुभाष शिब्बू साहू, रमेश सोनी,जय नारायण निषाद,बीना बैनर्जी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राज किशोर यादव सहित अन्य की मौजूदगी रही।
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू