खबर का असर
जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट ने प्रदीप साहू के पकडे 3 अवैध वेंडर जो ट्रेनों में बेचते थे खान पान की सामग्री
ट्रेनों में चल रहे अवैध वेंडरो की चल रही धर पकड़ जिसमे से जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट ने 3 अवैध वेंडर पकडे प्रदीप साहू के जो जबलपुर से सतना तक ट्रेनों में खान -पान की सामग्री ट्रेनों के डिब्बो में अवैध वेंडरो से बिकवाते थे जिन्हे आज जबलपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के मुखिया मधुर वर्मा जी के निर्देशन में चली आ रही पिछले लगभग एक महीने में चली आ रही अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्यवाही में आज कटनी जबलपुर के बीच ट्रेनों में गहनता से बिना टिकट यात्रियों ओर पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड टीम आर एस मीणा और उनकी टीम ने अवैध वेंडर्स के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में 137/144/145 कार्यवाही करते हुए 5 बिना टिकट यात्रियों ओर 2 गंदगी फैलाने को प्रभारित किया गया और साथ 9 वेंडर पकड़े गए। ओर 3 अवैध वेंडर प्रदीप साहू नाम के मालिक के थे जिनको कटनी प्लेटफॉर्म पर टीम ने समोसो के साथ लगभग 30/35 की मात्रा में बेचते पाए गए को आरपीएफ कटनी को सुपुर्द किया गया। साथ ही ट्रेन न 20929 उदना बनारस 07652 छपरा जालना 13201 राजेंद्र नगर मुंबई के पेंट्री कार में 6 अवैध वेंडर पानी बेचते पाए गए जिनको रुपए 29430/ प्रभारित कर आरपीएफ जबलपुर को सुपुर्द किया गया
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू