कटाये घाट मेले के प्रथम दिवस पर शहर के विभिन्न शालाओं के छात्र छात्राओं ने दी सुंदर प्रस्तुति
महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित एमआईसी सदस्यों ने किया उत्साह वर्धन
कटनी।नगर निगम कटनी द्वारा 15 से 20 नवंबर तक श्री बजरंग कटाये घाट मेले के आयोजन किया जा रहा है,आज दिनांक 16 नवंबर को मेले के प्रथम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत शहर के विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई,बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देख महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित उपस्थित सभी एमआईसी सदस्य पार्षद जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्साह वर्धन किया।मेले में खेलकूद प्रतियोगिता अन्तर्गत खो-खो प्रतियोगिता,विज्ञान प्रदर्शिनी एवं विभिन्न विभागों,योजनाओं के स्टॉल भी लगाये गये हैं,साथ ही बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले एवं विभिन्न दुकानें लगायी गई है।मेले में इसी प्रकार प्रतिदिन सामूहिक नृत्य,दंगल प्रतियोगिता,वेट लिफ़्टिंग,रासलीला,कवि सम्मेलन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा,महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने समस्त नागरिकों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपनी सहभागिता देते हुए आनन्दमय मेले का लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।मेले में स्थानीय पार्षद एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी,सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी,बीना बैनर्जी,सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,वंदना राजकिशोर यादव,समाजसेवी अज्जू सोनी,महेंद्र शर्मा,मेला प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,पूर्व प्राचार्या राजेंद्र कौर लांबा,प्राचार्य सुमनलता सोलंकी, रूप भास्कर,मनोज चौधरी,सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी,समस्त शाला खेल प्रभारी,शिक्षकों सहित अभिभावकों की उपस्थिति रही।
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू