जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट ने ट्रेनों में अवैध रूप से बेचने वाले 17 अवैध वेंडरो को सामान बेचते पकड़ा
आज कटनी जबलपुर कटनी मुड़वारा के बीच ट्रेनों में ओर पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स ओर अवैध यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड टीम कटनी सीटीआई रूप सिंह मीणा और टीम ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137/138/144/145 कार्यवाही करते हुए 5 बिना टिकट यात्रियों ओर 10 गंदगी फैलाने वालों को प्रभारित किया गया और ट्रेन नंबर 22913 बांद्रा सहरसा हमसफर तथा गाड़ी नंबर 13201 राजेंद्र नगर जनता एक्सप्रेस ने 8 वेंडरों को प्रभारित किया साथ ही आज ट्रेन नंबर 11601 वीना कटनी मेमू में लगभग 15 फेरी वाले 2 भेल बेचने वालो को आर पी एफ पुलिस कटनी और कटनी मुड़वारा सौरभ मोहरे जी की सहायता से कार्यवाही की। पूरी कार्यवाही में रुपए 17000/ रेल राजस्व वसूल किया गया एवं ट्रेन no 03326 CBE DHN धनबाद स्पेशल में एक वेंडर ऑन ड्यूटी टीटीई को..धमका रहा था..जो कि नैनपुर से जबलपुर ऑर्डर लिया ओर पंपलेट भी बांट रहा था और टीटीई को भी धमका रहा था मैसेज मिलने पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पकड़ कर आरपीएफ जबलपुर को दिया गया
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू