आष्टा /किरण रांका
बाल दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों में बाल मेलों का आयोजन हो रहा है ज्ञान दीप स्कूल अलीपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार बाल मेले का आयोजन किया जहां बच्चों ने स्वयं खाद्य वस्तुएं आगंतुकों के लिए तैयार कर सुंदर स्टॉल लगाए तथा ज्ञान वर्धन के लिए नवीन शैक्षणिक पद्धति से सरलतम तरीको को प्रदर्शित किया, मनोरंजन के लिए झूले एवं विभिन्न उपक्रमों का उपयोग कर बाल मेले को मनोरंजक बनाया । इस बाल मेले की सर्वत्र सराहना के बीच ही ज्ञानदीप शाला परिवार ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान ने मां सरस्वती , पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा डॉ राधाकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमालाएं अर्पित की । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कैलाश परमार ने कहा कि ज्ञान दीप स्कूल सचमुच ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर रहा है ।शाला के होनहार छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस मेले में किया शाला के बच्चे और गुरुजन साधुवाद के पात्र हैं उनके प्रयासों से कला और हुनर के प्रदर्शन का उत्सवी माहौल निर्मित हो रहा है ।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान ने स्कूल के संचालन एवं बालकों में हो रहे कौशल विकास की प्रशंसा की ।
स्कूल के संचालक तथा प्रधान शिक्षक ज्ञान सिंह ठाकुर ने अतिथियों एवम पालक गण का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल