मुड़वारा में 10 अवैध के ऊपर जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट में की कार्यवाही
कटनी कटनी मुड़वारा से सतना के बीच ट्रेनों में ओर पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड कटनी सीटीआई रूप सिंह मीणा सुबोध कुमार अभिषेक परिहार अभिषेक सेन की टीम ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137/138/144/145 कार्यवाही करते हुए ट्रेन नंबर 22911 छिपरा एक्सप्रेस पेंट्री कार से 2 अवैध वेंडर के साथ 10 कार्टून अमानक पानी ओर अंडाकरी/बिरयानी के साथ पेंट्री कार से उतरवाया गया और साथ ही गाड़ी में 10 अवैध फेरी वाले वेंडरों को विभिन्न सामान के साथ जिसमें समोसे /नमकीन/ चॉकलेट /भेल और अन्य समानों के साथ पकड़े गए जिनको रुपए 13000/प्रभारित कर आरपीएफ सतना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। साथ ही 11706 रीवा शटल मैहर कटनी चेकिंग के दौरान एक फेरी वाले को लगभग 2 किलो खुरचन के साथ पकड़ा उसे आए पी एफ कटनी को सुपुर्द किया गया
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू