मुड़वारा में 10 अवैध के ऊपर जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट में की कार्यवाही
कटनी कटनी मुड़वारा से सतना के बीच ट्रेनों में ओर पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड कटनी सीटीआई रूप सिंह मीणा सुबोध कुमार अभिषेक परिहार अभिषेक सेन की टीम ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137/138/144/145 कार्यवाही करते हुए ट्रेन नंबर 22911 छिपरा एक्सप्रेस पेंट्री कार से 2 अवैध वेंडर के साथ 10 कार्टून अमानक पानी ओर अंडाकरी/बिरयानी के साथ पेंट्री कार से उतरवाया गया और साथ ही गाड़ी में 10 अवैध फेरी वाले वेंडरों को विभिन्न सामान के साथ जिसमें समोसे /नमकीन/ चॉकलेट /भेल और अन्य समानों के साथ पकड़े गए जिनको रुपए 13000/प्रभारित कर आरपीएफ सतना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। साथ ही 11706 रीवा शटल मैहर कटनी चेकिंग के दौरान एक फेरी वाले को लगभग 2 किलो खुरचन के साथ पकड़ा उसे आए पी एफ कटनी को सुपुर्द किया गया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान