नगर विकास सम्मान से नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा हुई सम्मानित
इंदौर में मंत्री कैलाशविजयर्गीय ने किया सम्मान
आष्टा/किरण रांका
देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में बंसल न्यूज एवं ओमेक्स टर्निंग ड्रिम्स इनटो रियलिटी के तत्वावधान में आयोजित नगर विकास सरकार सम्मान समारोह होटल प्राइड में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरनिगम, नगरपालिका व नगरपरिषद के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया, इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा भी पहुंचे जहां मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा का नगर विकास सरकार में अपने अहम योगदान, सामाजिक योगदान के लिए प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर नगर जिस प्रकार से स्वच्छता में अव्वल है, उसी प्रकार हम अपनी जीवन दायिनी पवित्र नदियों के संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर साफ एवं स्वच्छ करेंगे। बंसल न्यूज के संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि चुनौती को स्वीकार करना और उस अनुरूप कार्य करना मुझे पसंद है। बढ़ते पर्यावरण संक्रमण की दृष्टि से हमें रिकार्ड पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे हमने चुनौती के रूप में लेकर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाखों पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में हमने अपनी महति भूमिका का निर्वाहन किया है। प्रदेश की जितनी भी नदियों में शहर से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में समाहित होने से रोका जाएगा। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जब तक गांव, कस्बा, शहर विकासशील नही होंगे, तब तक प्रदेश का विकासशील होना संभव नही है। सड़क, नाली, प्रकाश सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान हो रही है, इससे बढ़कर अब हम जलस्त्रोतों को सुदृढ़ करने की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के साथ प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा भी मौजूद थे।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल