‘‘हम होंगे कामयाब’’ अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा स्कूली बच्चों एवं जन चौपाल लगाकर आमजन को किया जागरूक
ग्वालियर। दिनांक 26.11.2024 – महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश पर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु दिनांक 25.11.2024 से 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ आयोजित किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा महिला अपराध ग्वालियर डीएसपी श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं तथा आमजन को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए नवीन कानूनी प्रावधानों तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आज अभियान के द्वितीय दिन दिनांक 26.11.2024 को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत पुरानी कलारी के पास, नाका चन्द्रबदनी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं, बच्चियों, बच्चे एवं पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जागरूकता कार्यकम में ंउपनिरीक्षक रूबी भार्गव थाना झांसीरोड द्वारा महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्या का उचित समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेंन्डर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, बलात्कार आदि एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया और सभी को हेल्पलाइन नंबर 100 डायल, 1091,1098,181 आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया और उपस्थित सभी लोगों को बेटी की पेटी के संबंध में भी जानकारी दी गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में थाना झांसीरोड से उप निरीक्षक रूबी भार्गव के साथ महिला आरक्षक रमा शर्मा, पूर्वा मिश्रा उपस्थित रही।
आज दिनांक 26.11.2024 को थाना बिलौआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जौरासी में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित स्कूली बच्चों को उपनिरीक्षक पूनम कटारे, प्र.आर. शिवशांत व म.आर आसना थाना बिलौआ द्वारा ’गुड़ टच बेड टच, छेड़छाड़, बलात्कार के बारे में एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को गुड टच-बेड टच के संबंध में वीडियो भी दिखाया गया और सभी को हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता के बारे में बताया गया और बच्चों को समझाया गया कि उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस, परिजनों व शिक्षकों को सूचित करना चाहिए और अपराधों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश