ट्रेनो में मोबाईल एवं लेडिस पर्स चोरी के शातिर अपराधियों को माल सहित GRP कटनी ने किया गिरफ्तार
कटनी। ट्रेनो में मोबाईल एवं लेडिस पर्स की चोरी की घटनाये घटित करने वाले अपराधियों जिनसे ट्रेन के यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे थे। बदमाशों को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में एंव लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप द्वारा गठित टीम सहायक उप निरीक्षक डी.पी. मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र झारिया, प्रधान आरक्षक बलराम दुबे, मनोज मिश्रा, आकाश शुक्ला आरक्षक घनश्याम दीक्षित, प्रवीण तिवारी अभिषेक सिंह के द्वारा लगातार प्रयास के तहत दिनांक 26.11.2024 को शातिर अपराधी शिव निषाद पिता सुनील निषाद के कब्जे से अप. क. 725/24 धारा 304 (2) बीएनएस के मामले मे चोरी गया मसरुका सोने के झुमके कुल कीमती लगभग 34000/रु का एवं विधिविवादित बालक के कब्जे से अप.क. 1173/24 धारा 305 (सी) बीएनएस में चोरी गया मसरुका एक रेगजीन का काले रंग का लेडिस पर्स जिसके अन्दर एक जोड़ सोने का झुमका, एक सोने की फुलिया एवं मेकअप का सामान कीमती 40250/रु एवं अप. क. 1176/24 धारा 304 (2) बीएनएस में चोरी गया एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का कीमती 27000/रु विधि विवादित बालक के कब्जे से कुल 67250/रु का जप्त किया गया। अपराधी एवं विधिविवादित बालक के कब्जे से कुल मसरुका 101,250 / रु जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट दिये जाने पर जेल दाखिल कराया गया।
रिपोर्टर संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया ब्यूरो चीफ
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान