स्लग:थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत “हम होंगे कामयाब ” पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी।”



“लोकेशन उमरेठ”
छिंदवाड़ा जिला थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत “हम होंगे कामयाब “ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत,बाल विवाह मुक्त मध्य प्रदेश,बाल विवाह के खिलाफ दिनांक 27/11/24 बुधवार को पीएम श्री विशम्भर नाथ पांडे जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ में बाल विवाह निषेध अधिनियम और कानून के उल्लंघन के कानूनी परिणाम के संबध में जानकारी दी गई तथा उन्हें बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई l कार्यक्रम में प्राचार्य महोदया,थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे,स.उ नि.नितेश ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण उईके एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बालक- बालिकाओं उपस्थित रहे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें