स्लग:थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत “हम होंगे कामयाब ” पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी।”



“लोकेशन उमरेठ”
छिंदवाड़ा जिला थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत “हम होंगे कामयाब “ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत,बाल विवाह मुक्त मध्य प्रदेश,बाल विवाह के खिलाफ दिनांक 27/11/24 बुधवार को पीएम श्री विशम्भर नाथ पांडे जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ में बाल विवाह निषेध अधिनियम और कानून के उल्लंघन के कानूनी परिणाम के संबध में जानकारी दी गई तथा उन्हें बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई l कार्यक्रम में प्राचार्य महोदया,थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे,स.उ नि.नितेश ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण उईके एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बालक- बालिकाओं उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल