छिदबाड़ा वन मंडल का सांवरी वन परिक्षेत्र के मोरडोंगरी सर्किल में मिल फिर मिले बाघ एवं तेंदुआ के पग मार्ग / संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया






“लोकेशन:मोरडोंगरी/जमतरा/माड़ई/”
छिदबाड़ा वन मंडल का वन परिक्षेत्र सांवरी के अन्तर्गत आने वाली मोरडोंगरी सर्किल की मांड़ई वीट पर तेंदुआ के पग मार्ग रवि यदुवंशी के खेत में दिनाँक 27/11/2024 दिन बुधवार रात्रि 9.30 बजे के दरम्यान मिले खेत में पानी की बगा रहे कृषक पुत्र कमलेश यदुवंशी ने फोन पर माड़ई वनरक्षक श्री सौरभ सिंह चौहान को सूचना दी कि खेत में किसी जंगली जानवर को देखा गया है,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पग मार्ग देखा उसकी पहचान तेंदुआ के पग मार्ग के रुप में हुई,विभाग के द्वारा जंगल आस – पास निवासरत लोगों को समझाईश दी गई कि रात्रि में कोई घर से न निकले एवं जंगल की तरफ प्रवेश न करे एवं पटाखे का उपयोग न करे। यदि जानवर की मूमेंट प्राप्त होती तो संबंधित विभाग को तत्काल सूचना दें, तो वही ग्राम जमतरा में कृषक शिवमालवी एवं सब्बीलाल उईके के खेत में टाईगर के पग मार्ग मिले हैं जो लगभग एक से 2 दिन पुराने होने का अनुमान है,उक्त निरीक्षण के दौरान परिक्षेत्र सहायक शत्रुसुधन मिश्रा,वनरक्षक गण सौरभ सिंह चौहान,पंकज सोनी,
शैलेंद्र बाड़ीबार,रविंद्र सोनी
माड़ई माल सरपंच पति प्रहलाद यदुवंशी, सहायक सचिव रामकिशन यदुवंशी,केवल यदुवंशी,जमतरा हल्के पटवारी श्री अनिल चौरसिया,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें