संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/छिंदवाड़ा/परासिया”
“लोकेशन:छिंदवाड़ा”
“उप वनक्षेत्र पाल (डिप्टी रेंजर) से प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) के पद पर पदोन्नति हुए श्री अजय मिश्रा” आपको बता दें कि सन् 1989 से दैनिक वेतन भोगी सांवरी परिक्षेत्र पश्चिम छिंदवाड़ा वन मंडल उन्होंने अपनी सेवा दिये तो वहीं 1996 में वन रक्षक के पद पर नवीन पदस्थापना मिली,तालपिरिया परिशर(वीट) में वन संरक्षण एवं सवर्धन में उत्कृष्ट कार्य हेतु वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश सरकार के तात्कालिन वन मंत्री एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के हस्ते शहीद अम्रता देवी विश्नोई पुस्कार के अन्तर्गत सांत्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था ।
इसके बाद 2008 में तात्कालिन वन मंत्री श्री सरताज सिंग के द्वारा
शहीद अम्रता देवी विश्नोई पुस्कार के अन्तर्गत मध्यप्रदेश में प्रथम पुरुकार स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया था, फिर 2010 में पारिवाहर पदोन्नति के तहत वन पाल (फारेस्टर) के पद पदोन्नति किया गया,सन् 2016 में उपवन क्षेत्र पाल (डिप्टी रेंजर) के पद पर पदोन्नति किया गया वर्ष 2024 में कार्यवाहक वनपाल क्षेत्र (रेंजर) के पद पदोन्नत किया गया।
“श्री अजय मिश्रा अब सामाजिक वानिकी वृत्त सिवनी की ईकाई (पोआमा नर्सरी) छिंदवाड़ा में” सेवा देंगे।” वन विभाग में श्री अजय मिश्रा का सफर दैनिक वेतन भोगी से कार्यवाहक वन क्षेत्र पाल तक इस तरह रहा।



More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें