अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी घोषित हुई
जिसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक सीमांत दुबे जी, उपस्थित रहे सीमांत दुबे जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से लेकर राष्ट्रपुनर्निर्माण में कार्य करते आ रहा है विद्यार्थी परिषद का हर एक कार्यकर्ता छात्र हित , सामाजिक एवं राष्ट्रहित में कार्य करता है इस प्रकार आज इस नवीन कार्यकारिणी घोषणा हेतु आप सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई आशा है आप सभी विद्यार्थी परिषद के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे । घोषणा इस प्रकार हैं इकाई अध्यक्ष व्योम चौबे जी, मंत्री विनायक गौतम जी, सह मंत्री अंश पाण्डेय जी , गौतम मौर्य जी , ऋषभ सोनी,पारस पटेल जी, उपाध्यक्ष हर्षित तिवारी जी, आयुष तोमर जी,ब्रम्हानंद भगत जी, प्रशांत राजभ जी, SFD प्रमुख अनुराग द्विवेदी जी,SFS प्रमुख सचिन निषाद जी बीकॉम स्काई प्रमुख आशीष सोनी जी, Bsc स्काई प्रमुख अमन सिंह जी, खेलो भारत प्रमुख धनंजय त्रिपाठी जी,सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष चौधरी जी , कार्यकारणी सदस्य कन्हैया सोनी जी, पार्थ सोनी जी, अभिजीत गुप्ता जी,अंश जैन जी,मुसाब खान जी, दुर्गेश तिवारी जी, दीपांशु चक्रवर्ती जी, आदर्श उरमालिय जी, अंश दुबे जी, सिद्धार्थ ठाकुर जी,अमन नागवंशी जी, दिव्यांश द्विवेदी जी,सुजल मराठा जी, आयुष्मान शुक्ला जी । कार्यक्रम में नगर मंत्री संजय कुशवाहा नगर सह मंत्री सृजन चौदहा जी, अवध पांडे जी, नगर सह SFS प्रमुख समर्पण झा जी आयुष अवस्थी जी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे ।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश