कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी
नगर निगम का कांजी हाउस बूचड़खाना से भी बदतर:बिट्टू
कटनी,आज नगर पालिक निगम कटनी मध्य प्रदेश का परिषद का विशेष सम्मेलन परिषद बैठक जैसे ही शुरू हुई तत्काल वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा सवालों की तीखी झड़ी लगा दी गई और हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जोरदार तरीके से घेरा जिसमें सर्वप्रथम यह पूछा गया कि क्या आज के समस्त प्रस्तावों पर पूरी तैयारी के साथ नगर निगम कर्मचारी के अधिकारी कर्मचारी गण आये है? आज न ही महापौर जी बैठक में उपस्थित हैं और ना ही निगम आयुक्त बैठक में उपस्थित है इस पर आपका क्या कहना है? जिस पर सारे अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आये
जनता का और सदन का कीमती समय नष्ट किया :-
श्री बिट्टू द्वारा आज परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण पत्रों में चर्चा के दौरान आवारा पशु विषयक पत्राचार पर जोरदार चर्चा की और सदन को अवगत कराया कि आज नगर पालिक निगम कटनी द्वारा संचालित कांजी हाउस की स्थिति भूचढ़खाने से भी बदतर है वहां पर कैसे गौ माता गौवंशज रहेंगे यह समझ के परे है यदि आज स्थल निरीक्षण किया जाए तो नगर निगम कटनी शर्मसार हो जाएगा जिस पर श्री बिट्टू द्वारा मांग की गई की एक अच्छी गौशाला एवं एक अच्छा सर्व सुविधायुक्त कांजी हाउस का संचालन किया जाना चाहिए
भवदीय
एडवोकेट मौसूफ बिट्टू
वरिष्ठ पार्षद /पूर्व नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिक निगम कटनी
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश