छिंदवाड़ा/पांर्डुंना लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री बंटी विवेक साहू का कार्यक्रम संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/छिंदवाड़ा”
लोकेशन:छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा/लोकसभा संसदीय के सांसद श्री बंटी विवेक साहू परासिया रोड छिंदवाड़ा कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार दिनाँक 07 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11.00 बजे शासन द्वारा चलाये जा रहे “हम होंगे कामयाब” के शिविर में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिकरत करेंगे, दोपहर 12.00 बजे टी.वी. केम्पेन शिविर का शुभारंभ करेंगे,तो वहीं सांसद श्री साहू दोपहर 1.00 बजे कलेक्ट्रेड कार्यालय छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे तो वहीं सांसद श्री साहू शाम 5.00 बजे संभागीय कार्यालय जबलपुर की बैठक ।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल